व्हाट्सअप का जमाना, अम्बानी की पुत्री की धमाल, गोल्ड डायमंड्स का कमाल

Loading

व्हाट्सअप का जमाना, अम्बानी की पुत्री की धमाल, गोल्ड डायमंड्स का कमाल 

चंडीगढ़ ; 23 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-आजकल व्हाट्सअप का जमाना सब के सर चढ़ कर बोलता चहुँ ओर का दृश्यम बना हुआ है ! व्हाट्सअप के सम्मोहन से कोई अछूता है,वरना हर कोई उठते बैठते हँसते रोते यहाँ तक कि अब शौचालयों में भी लोग व्हाट्सअप का नशा खुद से दूर रखने में नाकाम हो रहे हैं ! आजकल सोशल मीडिया पर एक हार्ड कॉपी मैटर और फोटो वायरल होती जा रही है इसको लाइक करने वाले आगे सरकाना भी नहीं भूलते हैं ! उक्त फोटो में  देश के रिचेस्ट पर्सन [धनकुबेर] मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी की  बेटी को दिखाया गया है ! इसमें मुकेश नीता अम्बानी की बेटी ईशा  अम्बानी  दुल्हन के माक़िफ़ सजीधजी बैठी मुस्करा रही है ! ईशा  अम्बानी ने 190 करोड़ रूपये  की कीमत के आभूषण अपनी नाजुक सी देह पर लाद रखे हैं ! उक्त वायरल मैटर  16 करोड़ रूपये की साड़ी पहने ईशा  अम्बानी  ने 90 करोड़ रूपये की कीमत के हीरे मोती जवाहरात पहने हुए हैं ! नीता मुकेश अम्बानी की तीन संतानें ईशा और अनंत और आकाश अम्बानी हैं ! बेटों ने बाप मुकेश अम्बानी के कारोबार में पहल कदमी शुरू कर दी है ! 
वायरल फोटो के बारे में लिखा गया है कि ईशा ने ये बड़े भारी भरकम गहने साडी किसी सामाजिक समारोह में शिरकत करने के लिए नहीं बल्कि पारिवारिक धार्मिक पूजा माता पार्वती जी समारोह के लिए विशेष तौर पर पहनी है ! उक्त धार्मिक और पारिवारिक समारोह में नीता मुकेश  अम्बानी और अनिल टीना अम्बानी और घर की प्रमुख कोकिलाबेन अम्बानी श्रद्धावत शिरकत करते हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

124801

+

Visitors