8 किलो चुरा पोस्त के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार

Loading

पठानकोट ; 23 अप्रैल ; कंवल रंधावा ;——–पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम के चलते पंजाब पुलिस को पिछले कुछ दिनों से नशा तस्करों और कारोबारियों पर नकेल कसनी शुरू करदी है जिसके चलते जिला पठानकोट की पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में कईं नशा तस्करों और नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है और इसी के तहत आज सुजानपुर पुलिस ने चुरा पोस्त के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान राजेश कुमार निवासी गांव राज परुरा के रूप में हुई है पकड़ा गया आरोपी चाय की दुकान करता है
—इस बारे में जानकारी देते थाना सुजानपुर के इंचार्ज ने कहा की एएसआई सोहेल सिंह द्वारा छोटी नहर पर नाका लगाया गया था जिस दौरान आरोपी पर शक होने पर जब तलाशी ली गई तो आरोपी से 8 किलो चुरा पोस्त बरामद हुआ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी गई है उन्होंने कहा की आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90370

+

Visitors