एक यूनिट रक्त की जरूरत है अमनदीप सिंह को, स्वैच्छिक रकतदानी ना करें विलम्ब

Loading

चंडीगढ़:- 21 जून:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा  :—चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट मैं ह्रदय रोगी अमनदीप सिंह को इस वक्त ब नेगेटिव ब्लड ग्रुप की सख्त जरूरत है। कोई भी स्वैच्छिक रक्तदान तुरंत कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट पीजीआई चंडीगढ़ में पहुंचकर उनके निजी मोबाइल नंबर 98150 44953 पर संपर्क करें आपका एक प्रयास किसी की जिंदगी को दीर्घायु कर सकता है। इसलिए तुरंत रक्तदान की इस जरूरत के लिए प्राथमिकता दें।

और अगर किसी रोगी को प्लेटलेट्स की कमी पेश आती है तो तुरंत श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला के राकेश संगर के मोबाइल नंबर 96463 00549 और लिव फॉर ह्यूमैनिटी चंडीगढ़ के मोबाइल नंबर 883 775 9226 पर सतीश जी से और डोनेट ब्लड सेव लाइफ, चंडीगढ़ के सिमरनवीर सिंह के मोबाइल नंबर 98770 45286 पर संपर्क करें। 

अल्फा न्यूज़ इंडिया की हार्दिक गुहार है की रक्तदान से ही किसी की जान बचाई जा सकती है क्योंकि रक्त का विश्व में कोई दूसरा कृतिम विकल्प मौजूद नहीं है एक इंसान दूसरे इंसान को भगवान का यह अनूठा आदित्य उपहार देखकर प्राण रक्षा कर सकता है इसीलिए रक्तदान को महादान और महा कल्याण कहा गया है।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92283

+

Visitors