सर्वकल्याण हेतु पौणाहारी की चौंकी और भंडारा सम्पन्न

Loading

सर्वकल्याण हेतु पौणाहारी की चौंकी और भंडारा सम्पन्न

चडीगढ़ ; 27 मई ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;——-स्थानीय सेक्टर 2 8 बी स्थित गवर्नमंट प्रेस यूटी कलोनी में भाई देवराज शर्मा के गृह स्थान में सर्वहित में सर्वकल्याण हेतु बाबा पौणा हारी दूधाधारी बालक नाथ जी की चौंकी बड़ी आस्था के साथ आयोजित की गई ! देवराज शर्मा के मुताबिक समाज के हर धर्म जाति के लोग पाखंडों आदि को दरकिनारे करते हुए बाबा बालक नाथ जी की चौंकी में शिरकत करने बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल हुए ! बाबा जी के अनन्य सेवकों में शुमार बिहारी लाल वशिष्ठ शाम सुंदर यादव प्रकाश धीमान, बाबा  संतोख सिंह, एक्स सर्विसमेन प्रकाश और भाई रमेश पटियाल व्  रिंकू द्रामण वाले ने पहले तो बाबा जी का पुरे दिलोजान से गुणगान किया ! हरिओम सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल धनास चंडीगढ़ [सम्पर्क 9 8 720 –12549 ] के भगत सतपाल व् शिशुपाल कौंडल /धर्मचंद थानेदार व् रविंद्र कुमार हरनेक ने बाबा पौणाहारी की भेंटें भजन गए गए कर हर श्रद्धालु को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया ! फूलां दी बरखा लाई मेरे बाबे —-बाबा जी की भेंट पर नरनारी श्रद्धालु दिल खोल झूमे और महाआरती के साथ बाबा जी के चरणों में सर्वकल्याण हेतु सभी नतमस्तक हुए ! बाबा जी मोक्षदाई रोट हलवा फल केले सेव खुमानी संतरे और पूरियां कढ़ी चावल सहित आलू चने आदि का स्वादिष्ट भंडारे का वितरण किया गया ! पढ़ने वाले बच्चों और बीमार महिलाओं बुजुर्गों को बाबा जी मोरपंखी से बलाएँ दूर की गईं ! सतपाल और शिशुपाल कौंडल ने बताया कि बाबा बालक नाथ जी भगवान शिव भोलेनाथ जी का तीसरा अवतार हैं और बल ब्रह्मचारी बाबा जी ने सस्च्चई भक्ति का मार्ग प्रशस्त किया था ! और तत्कालीन समाज में व्याप्त कुरीतियों का भी निवारण किया था !   आडंबरों पाखंडों का भी बाबा जी ने अपनी भक्ति रूपी शक्ति से निवारण किया और समाज में स्वच्छ भक्ति की ज्योति जगाई थी ! भंडारे के साथ समापन होने पर भाई देवराज शर्मा [हलवाई] ने सब भक्तों का दिल से धन्यवाद किया और सबके मंगल भविष्य की कामना की ! बाबा बालक नाथ की चौंकी  के मुताबिक वह निस्वार्थभाव से निशुल्क चौंकी व् जागरण  सेवा करते हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

148144

+

Visitors