दो बच्चो के पिता ने फंदा लगा की खुदखशी

Loading

अक्सर अपनी पत्नी से रहता था परेशान / पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर पत्नी को किया  गिरफ्तार 

 पठानकोट ; 6 जून ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—–पठानकोट के साथ लगते कानपूर गॉव के एक व्यक्ति ने फंदा लगा कर खुदकुशी की जिसके चलते शाहपुर कंडी पुलिस थाना को सूचित किया गया पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है जाँच जानकारी के अनुसार मृतक 36 वर्षीय अश्वनी कुमार एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है और मजदूरी कर अपना गुजारा करता था अशवनी कुमार की शादी 12 वर्ष पहले अंजू देवी नामक औरत के साथ हुई थी और अश्वनी की पत्नी उस को अक्सर तंग परेशान करती रहती थी जिसके चलते जब भी कोई पैसा अशवनी कुमार के पास आता तो उसकी पत्नी उससे पैसे ले उसको तंग परेशान करती रहती थी  जिसके चलते आज अशवनी ने फंदा लगा ख़ुदकुशी कर ली ! 

 इसके बारे मे जब मृतक के भाई नरेश से बात की गयी तो उसने बताया मेरा भाई जो की मजदूरी कर अपना गुजारा करता था मेरा भाई और भाभी पिछले चार महीनो से अलग रह रहे थे ! और  भाई जितने भी पैसे कमा कर लाता मेरी भाभी वो पैसे लेकर मेरे भाई को बाहर निकाल देती थी ! जिसके चलते वो काफी परेशान रहता था !  मेरे भाई ने मेरी भाभी से परेशान हो कर फंदा लगा कर खुदकुशी क़र ली ! 
इसके बारे में जब पुलिस विभाग के  ए एस आई थाना शापुरकंडी से बात की गई तो उसने कहा की मृतक के भाई के बयानों पर ऍफ़ आई आर दर्ज कर ली गयी है ! और अंजू बाला को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

189020

+

Visitors