मनमोहिनी अदाओं वाली शिल्पा जोशी का पहला प्यार रिलीज

Loading

मनमोहिनी अदाओं वाली शिल्पा जोशी का पहला प्यार रिलीज 


चंडीगढ़ ; 3 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा ;  सोहनी सिटी के प्रेस क्लब में आज सोहनी अदाओं वाली हसीना और पार्श्वगायिका शिल्पा जोशी ने अपना नया गीत ” पहला प्यार ” खूब धूमधाम से रिलीज किया ! इस मौके पर निर्माता गुरप्रीत बावा भी उपस्थित रहे ! गीत को संगीत से संवारने में सोहम नायक ने खूब मेहनत करके उक्त रोमांटिक गीत को कर्णप्रिय बनाया ! सांग रिलीज समारोह के प्रवक्ता यादविंदर ने बताया कि गीत के बोल वंदना खंडेलवाल, राहुल जैन ने रचे हैं ! मजेदार बात तो ये है कि साउण्ड और वोकल लंदन शहर के स्टीव रिचर्ड ने डिजाइन किया ! बकौल शिल्पा उनकी मेहनत कर्णप्रिय के रूप में आनन्दित करेगा ! गीत के निर्माता और प्रोजेक्ट हेड गुरप्रीत बावा के मुताबिक सिनेमेटोग्राफी रोहित कुमार ने की जोकि मनलुभावनि बन पड़ी है ! कुणाल जय सिंह स्टार प्लस सीरियल इश्कबाज फेम लीडिंग एक्टर गीत में भी लीड  में ही है ! ये गीत भले ही खूब परिश्रम और बारीकी से तैयार किया गया है पर श्रोताओं को कितना भायेगा आने वाला वक़्त ही बताएगा !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90354

+

Visitors