वन महोत्स्व के उपलक्ष्य में पौधा रोपण अभियान कल से

Loading

वन महोत्स्व के उपलक्ष्य में पौधा रोपण अभियान कल से 

चंडीगढ़ ; 3 जुलाई ; आरके विक्रमा  शर्मा /मोनिका शर्मा ;——चंडीगढ़ प्रशासन का वन व् वन्य जीव विभाग वन महोत्सव  के अवसर पर पौधा रोपण के तहत बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगा ! सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक वन व् वन्य विभाग चार जुलाई को सवेरे 11-00 बजे आईआरबी परिसर सारंगपुर में पौधा रोपण समारोह का आयोजन करेगा ! उक्त अवसर पर पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर मुख्य अतिथि के नाते शिरकत करेंगे ! पौधा रोपण अभियान 2017 
वन महोत्सव के उपलक्ष्य में शुरू किया जायेगा ! 
==============================================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100109

+

Visitors