दड़ुआ में गांव की सैकड़ों लड़कियों की अगुवाई में चलेगा सफाई अभियान

Loading

दड़ुआ में गांव की सैकड़ों लड़कियों की अगुवाई में चलेगा सफाई अभियान 


चण्डीगढ़ : 16 सितम्बर : आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल जन्मदिन है। इस मौके पर पूरे देश में एक पखवाड़े के लिए “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जा रहा है ! जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलेगा। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए ग्रामवासी दौलत राम ठाकुर ने बताया कि सफाई अभियान  समाज तक  व्यापक आधार देते हुए सांझे तौर पर सफाई अभियान मुकम्मल किये जायेगा !  इसके तहत चंडीगढ़ के गांव दड़वा में कल प्रात: दस बजे गांव की सैकड़ों लड़कियों की अगुवाई में सफाई अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से शुरू होगा व उसके बाद पूरे गांव की सफाई की जाएगी। इस मौके पर सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी व पीडीपीओ सुंदरलाल एवं कई अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92285

+

Visitors