संडे-मंडे को यूटी प्रेस कर्मी करेंगे स्वच्छ सेवा श्रमदान : जसबीर सिंह

Loading




[चंडीगढ़ प्रशासन के यूटी प्रेस के सेक्रेटरी बंसीलाल शर्मा आईएएस और  कंट्रोलर जसबीर सिंह सहित सुनील अरोड़ा [ए सी (एफ एंड सी )] व् रामलाल पॉल कार्यवाहक डिप्टी कंट्रोलर प्रेस परिसर में “स्वच्छता ही सेवा” सफाई अभियान का प्रारम्भ खुद हाथों में झाड़ू थामे सफाई करते हुए!

  चंडीगढ़ ; 22 सितम्बर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया डेस्क ;——सफाई राष्ट्र व् समाज सहित  वातावरण की उतनी ही अनिवार्य है जितनी सफाई अपनी देह व् दिल सहित  दिमाग की है !                        
प्रशासन के आदेशानुसार समूचे देश की भांति सोहनी सिटी भी स्वच्छ सेवा अभियान के तहत 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा मिशन हेतु कमर कसे हुए है ! प्रशासन के कितने विभाग इस आदेश को अमली जामा पहनाने में प्रयासरत और कार्यरत हैं ये तो स्पष्ट रूप से कुछ ज्ञात न हो पाया ! पर एक बात तो बिलकुल तथ्यपरक सत्य है कि जब से यूटी प्रेस चंडीगढ़ में जसबीर सिंह बतौर कंट्रोलर बनकर आये हैं तब से प्रेस परिसर के अंदर बाहर से कायाकल्प देखते ही बनता है ! काम में धुन में मशगूल रहने वाले जसबीर सिंह काम काम काम और सिर्फ काम को ही अपने जीवन में तवज्जो देते हुए अपने अधीनस्थ और कनिष्ठों से भी काम की चाह रखते हैं ! जसबीर  सिंह फाइनेंस एंड प्लानिंग ऑफिसर के साथ साथ यूटी प्रेस के कंट्रोलर की भी जिम्मेवारी लगन और निष्ठा से निभा रहे हैं ! इस मर्तबा  प्रशासन के हुक्मों मुताबिक विभाग के सब अफसर और कर्मचारी संडे मंडे को सवेरे आठ बजे से प्रेस परिसर के बाहर की परिधि की सफाई सेवा को अंजाम देंगे! मजेदार बात तो ये है कि उक्त  राष्ट्र को समर्पित सेवा कार्य में विभाग की महिला अधिकारियों  सहित अन्य कर्मचारियों की सेवा श्रम भावना भी देखते बनेगी ! उक्त “स्वच्छ्ता ही सेवा” अभियान के क्रियाकलापों के मार्फत सोहिनी सिटी के गृह सचिव अनुराग अग्रवाल से उनके मोबाइल पर सम्पर्क साधने की चेष्टा की गई तो उनका मोबाइल नॉट रिचएबल  रहा ! मिली जानकारी मुताबिक यूटी  प्रेस में कार्यरत 30 ओउटसोर्सेज वर्कर्स भी इस अभियान का अहम हिस्सा बनेंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91070

+

Visitors