मौलीजागरां पार्ट-2 में किया रामलीला का शुभारम्भ

Loading

बलदेव कुमार व तिवारी ने मौलीजागरां पार्ट-2 में किया रामलीला का शुभारम्भ 


चण्डीगढ़; [alpha news india] :—- मौलीजागरा के थाना प्रभारी बलदेव कुमार व  नगर कोन्ग्रेस्स महासचिव एवं पूर्वांचल विकास महासंघ के अध्यक्ष तथा रेजिडेंस  वेल्फेयर एसोसियेशन रामनगर मौलीजागरा पार्ट २ के चेयरमैन शशिशंकर तिवारी ने  रामनगर नवयुवा रामलीला कमेटी मौलीजागरा पार्ट 2 द्वारा यहां आयोजित की जा रही रामलीला का शुभआरम्भ किया। इसके अलावा तिवारी ने जय श्री राम दल रामलीला कमेटी कॉलोनी नंबर 4 इंडस्ट्रियल एरिया फेज़ 1 में भी  रामलीला का शुभआरम्भ  भगवान  श्री रामचंद्र के चरणों मे ज्योत जला कर किया ।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उमेश यादव ने तिवारी को  पगडी़ बाँधकर सम्मानित किया । उनके साथ मे अरुण कुमार ,हरेशवर चौहान ,झुरी यादव, दीनानाथ इत्यादि लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

150163

+

Visitors