दो दिवसीय प्रेस सफाई अभियान कंट्रोलर ने किया पत्थर उठा कर शुरू

Loading

 

 दो दिवसीय  प्रेस परिसर सफाई अभियान कंट्रोलर ने किया पत्थर उठा कर शुरू

चंडीगढ़ : 24 सितम्बर : अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—–आज रविवार को  जानीमानी हैरिटेज बिल्डिंग गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस यूटी में प्रेस के कंट्रोलर जसबीर सिंह [फाइनेंस एंड प्लानिंग अफसर,चंडीगढ़ प्रशासन]

 ने अपने तीन सौ से भी ज्यादा ऑफिसर्स और ऑफिशल्स को साथ लेकर परिसर की सफाई अभियान छेड़ते हुए खुद बिखरा पड़ा कचरा, ईंटे व् पत्थर उठा कर अलग से ढेर बनाते हुए फेंके और दो दिन चलने वाले सफाई अभियान का आरम्भ किया ! विभाग के [ए सी (एफए)] सुनील अरोड़ा और यूटी प्रेस कर्मचारी यूनियन के प्रधान सुरिंदर सिंह, धर्मपाल डिप्टी कंट्रोलर रामलाल पॉल  ऑफिशल्स का  सेवा श्रमदान में अहम कार्य किया !

 विभाग के टेक्निकल और क्लैरिकल स्टाफ ने खूब  उत्साह के साथ सफाई  कार्य को अंजाम दिया  !  सभी एम्प्लाइज को साथ लेकर कंट्रोलर जसबीर सिंह ने अरोड़ा [ए सी (एफए)]  यूनियन प्रधान सुरिंदर सिंह ने  परिसर की परिक्रमा की खूब सफाई की !

 कंट्रोलर ने अपने प्रेस स्टाफ को प्रेरित करते हुए की कि जो कर्मचारी बेहतरीन सफाई सेवा कार्य को   अंजाम   देगा,उसे प्रोत्साहित व् सम्मानित भी किया जायेगा ! सोमवार को सफाई सेवा अभियान का अंतिम दिवस है !

 घर परिवार  सरकारी  कार्यरत रहने वाली महिला ओफ्फिसर्स व् ऑफिशल्स ने भी प्रेस परिसर  की सफाई सेवा कार्य को बखूबी अंजाम दिया ! और  ये सफाई अभियान संडे की माक़िफ़ ही मंडे [सोमवार] को भी सवेरे आठ बजे से कंट्रोलर व् [ए सी (एफए)]  आदि की ही निगरानी में सुरु होगा जो निर्धारित समय सीमा में सम्पन्न  होगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91063

+

Visitors