वर्जिन शब्द का वर्जिनिटी से कोई लेना-देना नहीं है

Loading

पटना, : हर शब्द अपने हिसाब से अपनी सोच के मुताबिक बोलता और सुनने वाला भी अपनी सोच के मुताबिक इसका अर्थ समझता और निकालता है ! 
ऐसा ही वाक्यात जब घटा तो सबने अपने मंसूबे हरे करने की मंशा से कुछ का कुछ मतलब निकाल लिया और खड़ा हुआ एक बड़ा बखेड़ा ! 

घटना जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है के मुताबिक  पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आइजीआइएमएस) में म्प्लाइज को भरने के लिए दिए हलफनामे में अटपटे सवाल पूछे जाने के बाद छिड़े विवाद रायता की तरह फैलता ही जा रहा है !  अब हेल्थ मिनिस्टर  मंगल पांडे ने सफाई देकर नया  पंगा ही मोल ले लिया । उक्त जरूरी या बेबजह समझे जाने वाले हलफनामे में एम्प्लाइज  से [वैवाहिक] मैरिटल स्टेटस में यह पूछा जा रहा है कि क्या वे [अविवाहित] वर्जिन हैं? 

लेकिन दूसरा ओर इस का कुछ और मतलब निकाल कर कथित तौर पर माहौल को खराब  करवाने की साजिश रचते जा रहे हैं ! हेल्थ मिनिस्टर ने खूब सफाई दी कि उनके   मुताबिक इस शब्द का अर्थ ये है, जबकि अर्थ बिगाड़ने वाले कुछ अर्थ उल्ट ही बना कर शांत महौल को दूषित करने से बाज नहीं आ रहे हैं ! 

हेल्थ मिनिस्टर पांडे ने कहा है कि वर्जिन का मतलब सिर्फ अविवाहित होने से है और फॉर्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लिखा गया है। पांडे ने कहा, ‘वर्जिन का मतलब है, अविवाहित लड़की। मुझे नहीं लगता इस शब्द में कुछ आपत्तिजनक है। 
इस वस्तुस्थिति के बारे में आइजीआइएमएस के अधिकारियों ने स्पष्ट करते हुए बताया कि  यह फॉर्मेट 1983 से इस्तेमाल में लाया जा रहा है ! तब भी और आज भी सब अर्थ यथावत ही हैं ! उक्त फॉर्मेट का समूचे  देश के हर संस्थान में पूर्ववत प्रयोग जारी  है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90365

+

Visitors