9 वां ब्लड डोनेशन कैम्प 4 मार्च को लालडू मंडी में
चंडीगढ़ /डेराबस्सी ; 26 फरबरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;—– स्थानीय लालडू मंडी स्थित संत निरंकारी सतसंग भवन में आगामी चार मार्च को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी की अपार कृपा और दयालू मार्गदर्शन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करेगा ! ये 9 वां रक्तदान शिविर है ! शिविर सवेरे 07-00 बजे से 02-00 बजे तक आयोजित होगा ! संत निरंकारी मंडल ब्रांच लालडू ब्रांच उक्त शिविर का आयोजन करेगा ! 9 वे रक्तदान शिविर में जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ और जनरल हॉस्पिटल सेक्टर 16 चंडीगढ़ के डॉक्टर्स की टीमें खूब दिल लगा कर रक्त दानियों से रक्त दान करवाने में जुटेंगे !