पौणाहारी का जयकारा लगा कर के छका अटूट मासिक भण्डारा

Loading

पौणाहारी का जयकारा लगा कर के छका अटूट मासिक भण्डारा 

चंडीगढ़ /पंचकूला ; 22 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;——बाबा बालकनाथ जी बालब्रह्मचारी और शिव रुद्रावतार जी का अटूट मासिक भंडारे के श्रृंखला को अडिग बनाये रखते हुए सिद्ध बाबा पौणाहारी  सेवादल ट्राइसिटी ने आज जेठा रविवार बाबा जी का अटूट मासिक भंडारा खूब उत्साह श्रद्धापूर्वक सम्पन्न किया ! यह अटूट मासिक भंडारा इस मर्तबा हरियाणा के पैरिस सिटी पंचकूला के सेक्टर 11 स्थित कोठी नंबर 452 में आयोजित किया गया ! इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उक्त भंडारे के संस्थापक आयोजक पत्रकार विक्रांत  पंडित ने   बताया कि बाबा बालकनाथ जी समूचे ब्रह्मण्ड के पूजनीय  सबसे सरल  स्वभावी  भी हैं ! थोड़ी सी ईमानदारी और निर्लेपता से की गयी पूजा अर्चना मात्र से मान जाने वाले बाबा सुनहरी जटाओं वाले रत्नों की गौओं और भैंसों को चराने वाले दूधाधारी बालकनाथ जी हर युग में दीनहीन  का कल्याण बिना भेदभाव करते हैं ! सिद्ध  बाबा पौणाहारी सेवादल ट्राइसिटी  के संस्थापक और भंडारे की अटूट श्रृंखला का श्रीगणेश  करने की परम्परा स्थापित करके आपसी भाईचारे की अलख  जगाई है ! ये सब का जातिपाति ऊंचनीच धर्म कर्म भेद से ऊपर उठ कर अपना सेवादल है !  इंसानियत प्रेमी आस्थावान  भंडारा आयोजित करने के लिए स्वतंत्र है ! 
      आज के अटूट भंडारे के आयोजन से पहले बाबा पौणाहारी निष्काम कीर्तन मंडली द्वारा बाबा बालकनाथ जी के श्री चरणों में गुणगान किया गया ! बाबा जी की भेटें भजन कीर्तन श्रवण करने वालों का खूब ताँता जमा ! कोई भी बाबा जी का प्रेमी अपने घर भजन कीर्तन करवाने और अटूट मासिक भंडारा सेवा देने के लिए विक्रांत पंडित 9417255452[पंचकूला] , जीरकपुर के लिए लाल पैथ लैब सिटीप्लाजा  मूच्छल्ला में एचपी शर्मा   के 9417840452 पास बुक करवाएं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100109

+

Visitors