धरा के नाम ओशो मेडिटेशन कैम्प सम्पन्न

Loading


धरा के नाम ओशो मेडिटेशन कैम्प सम्पन्न 

जयपुर [राजस्थान] ; 14 अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रमा /एडवोकेट विनीता शर्मा ;——अम्बर की पांति धरती ! धरती के नाम ओशो ध्यान शिविर ! राजस्थान की राजषानी और पिंक सिटी जयपुर स्थित ओशो आश्रम में स्वामी अशोक भारती के संचालन में आज खूब उत्साहभरे वातावरण में संपन्न हुआ ! जिसमे पूरे भारत के कोने कोने से ओशो के अनन्य प्रेमी व् आस्थावान आये ! आज उक्त शिविर में चार  नए प्रेमी ओशो सन्यास में दीक्षित भी हुए ! और इस पुनीत अवसर पर “ओशो शून्य के पार” त्रिमासिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया । धरती के नाम ओशो ध्यान शिविर में स्वामी अशोक भारती ने ओशो प्रेमियों को अपनी वाणी से प्रेम की वर्षा में खूब सराबोर किया ! आज के भक्तिमय आनंदपूर्ण वातावरण में ही शिविर स्मरणीय अनुभवों के साथ संपन्न हुआ ! उक्त धरती के नाम ओशो ध्यान शिविर में आज स्वामी अशोक चैतन्य में अशोक मान व् लाथा आचार्य ,तंत्र प्रेम जगत,राजेश हांडा,अनामिका झा ,बोधि कृष्णा ,ज्योति कपिल, कविता वैंष्णव ,डॉ सुनीता जोनवाल,हरिओम चावला ,राधाप्रेम हरि ,हिमांशी गुप्ता,रानी जैन ,प्रेरणा शर्मा कपूर और मधु पूरी अरोड़ा,कल्पना कार्की रावल सहित हिराल पाठक,आरती जैन. डॉ मीणा जिंदल,योगस्थली जयपुर से भी शिरकत करने वालेझूमते हुए आये ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91061

+

Visitors