डीजीपी संधू 17/11 को करेंगे मंडी खेड़ा में उद्घाटन

Loading

डीजीपी संधू 17/11 को करेंगे मंडी खेड़ा में उद्घाटन 

चंडीगढ़ ; 16 नवम्बर  ; आरके शर्मा विक्र्मा ;—– हरियाणा पुलिस महानिदेशक,  बी0 एस0 संधू [आईएएस] कल यानि 17 नवंबर को पलवल में सीआईए पुलिस स्टेशन के नवनिर्मित भवन सहित  जिला नूंह स्थित मंडी खेडा में यातायात [ट्रैफिक] पुलिस स्टेशन का उदघाटन करेंगे।
        पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने  यह जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए पुलिस स्टेशन , पलवल का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इस भवन का निर्माण कार्य 16 महीने की अवधि में पूरा किया गया है। 1.5 एकड़ में बने इस पुलिस स्टेशन में सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
 
          इसी प्रकार, यातायात पुलिस स्टेषन, मांडी खेडा के निर्माण कार्य पर 161 लाख 71 हजार रुपये की राषि खर्च की गई है। इस पुलिस स्टेषन की स्थापना से नूंह जिले में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

183528

+

Visitors