प्रिंटिंग सेकेट्री को प्रिंटिंग एंड स्टेशन डिपार्टमेंट ने दी विदाई पार्टी

Loading

चंडीगढ़: 27 फरवरी : आरके विक्रमा शर्मा:—- चंडीगढ़ प्रशासन के प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी  सचिव आईएएस  को उनकी रिटायरमेंट के अवसर पर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट यूटी चंडीगढ़ के मिनिस्ट्रियल और टेक्निकल स्टॉफ ने अपने कंट्रोलर जगजीत सिंह पीसीएस और अकाउंट ऑफिसर कुलभूषण चौधरी व कार्यकारी  व पर्सनल स्टाफ मोनिका व नरेश शारदा  की अगुवाई में विदाई पार्टी आयोजित की ।

इस मौके पर प्रिंटिंग  सेक्रेटरी के सरकारी सेवाकाल  की उपलब्धियों पर संक्षिप्त जानकारी साांझा की  । अपने संक्षिप्त भाषण में सचिव ने कहा कि प्रैस कर्मचारियों का अपने कार्य के प्रति निष्ठा और समर्पित भाव की अहमियत दूसरों के लिए उदाहरण बनी है। उक्त विदाई समारोह में  अधीक्षक पवन कुमार शर्मा व आशा रानी चौहान अन्य  अजयकांत एसए   भूपेंद्र सिंह जेऐ  रवि शेर सिंह एस ऐ आदि उपस्थित रहे। कंट्रोलर जगजीत सिंह पीसीएस ने प्रेस के प्रति सचिव की साकारात्मक सोच समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया। जलपान से पूर्व सेवा निवृत हो रहे आईएएस प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी सेक्रेटरी को विभाग के अधिकारियों ने फूल मालाओं से सम्मान किया और विशेष तौर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया । कंट्रोलर जगजीत सिंह के वोट ऑफ थैंक्स के साथ विदाई पार्टी समारोह का समापन हुआ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

149364

+

Visitors