चंडीगढ़ : 24सितंबर : आरके शर्मा विक्रमा :—- स्थानीय गांव सारंगपुर स्थित मंदिर नजदीक भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच में सप्ताह भर चले श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन धूम धाम से संपन्न हुआ। आयोजन मंडल के सदस्य भक्तजन संजीव शर्मा ने बताया कि उक्त श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जन कल्याणकारी भावनाओं के तहत करवाया गया। उक्त कथा का श्रवण करने वाले आस्थावान भक्तों में आसपास के स्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।कथा सम्पन्न से पूर्व हवन कुंड में यजमानों ने पूर्ण आहुति देने की धर्मवत रस्में अदा कीं। तत्पश्चात अटूट भंडारा बरताया गया।