चंडीगढ़ : 24 सितंबर : अलफा न्यूज इंडिया डेस्क :-
सिटी पीसफुल चंडीगढ़ में दो बार हुए भूकंप के झटके महसूस किए।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के *रावलपिंडी से 90 किलोमीटर दूर भूकंप का सेंटर पॉइंट*पाया गया है।
– *6.1 की तीव्र गति से आया भूकंप* ने अपने तेवर तरेेेरे ।
– *4:33 मिनट पर दो बार आया था भूकंप* ऐसा सभी ने महसूस किए । वैज्ञानिकों ने*दोबारा फिर आशंका जताई कि भूकंप फिर से दस्तक दे सकता है ।।
हिंदूस्थान के दूर दराज के इलाकों से किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तक खबर लिखे जाने तक नहीं है।
पाकिस्तान में जानी हानि की तो खबर नहीं है लेकिन माली नुकसान की खबरें वीडियो वायरल हो रही हैं।