यूपी में आज 31 जुलाई को क्या क्या हुआ अपराध

Loading

 

 

चंडीगढ़ /नोयडा : 31 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क /मधुर शर्मा :—-तेज तर्रार एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशन में पुलिस ने दबौचा एक लाख का ईनामी अपराधी सचिन ठाकुर बड़ी डकैतियों का मास्टरमाइंड है सचिन ठाकुर । पुलिस सूत्रों के अनुसार आईजी रेंज आलोक सिंह गिरफ्तार करने वाले टीम और एसएसपी वैभव कृष्ण को करेंगे पुरस्कृत ।

 

सूत्रों के आदर पर बबलू चक्रबर्ती की रिपोर्ट

*एटा*

 

*फ़ोटो खिंचवाने गई महिला के साथ फोटो ग्राफर ने दुकान में जबरन किया दुष्कर्म।*

*महिला को फ़ोटो खींचने के बहाने गुमराह करते हुए ले गया दुकान के भीतर, तब दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम।*

*दुष्कर्म का आरोपी फ़ोटो ग्राफर दुकान का शटर बन्द कर हुआ फरार।*

*रोते हुए पीड़िता महिला पहुची थाने में, आरोपी के खिलाफ कराई दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज।*

*पीड़ित युवती के चिल्लाने पर लोग हुए थे दुकान के बाहर इकठ्ठे, पुलिस पहुची मौके पर।*

*थाना निधौलीकला क्षेत्र के कस्बा का मामला।*

*एटा*

 

*महिला की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला।*

 

*40 वर्षिय महिला सुषमा की हत्या कर शव को बाग में फेके जाने की आशंका, क्षेत्र में फैली सनसनी।*

 

*अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से महिला की गला काटकर की हत्या।*

 

*मृतका महिला केनरा बैंक से आई थी रुपये निकालने।*

 

*एटा के थाना जसरथपुर विजरई गाँव की है मृतका महिला रहने बाली।*

 

*एटा के थाना जैथरा के बरना गाँव की घटना।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160067

+

Visitors