गाजियाबाद : 12 जुलाई : अल्फा न्यूज इंडिया /मधुर शर्मा ✔️प्रयागराज : पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को मिली जमानत, एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने
20-20 हजार के निजी मुचलके पर रिहा करने का दिया आदेश, आचार संहिता से जुड़े एक मामले में मिली जमानत, संत कबीर नगर के खलीलाबाद थाने में दर्ज है मामला।।।
✔️प्रयागराज : 26 जून 2012 को उनके ऊपर श्याम सुंदर वर्मा व अन्य के साथ गाजे-बाजे के साथ बिना अनुमति चुनाव प्रचार करने का है आरोप, कोर्ट में सरेंडर के बाद उन्हें मिली जमानत।
✔️साक्षी मामले में नया ट्विस्ट, विधायक पिता का सही निकला दावा, अजितेश की हो चुकी है किसी और लड़की से सगाई।।।
✔️Lko- 26 तबादले नहीं, तबादले के पीछे की ख़बर-
कहाँ कैसे किसका लगा जैक ,सम्पूर्ण विश्लेषण- UP कैडर में रितु माहेश्वरी का जलवा कायम , मयूर माहेश्वरी की बल्लेबाजी जारी,रितु माहेश्वरी की गाजियाबाद से CEO नोयडा एयरबेस पर धुआंधार लैंडिंग….. 2008 बैच पर गिरी गाज- पवन कुमार, अमृत त्रिपाठी लाइन हाज़िर…… अजयशंकर का कल्याण सिंह बहुत भारी,गाजियाबाद के कलेक्टर बने अजय शंकर पाण्डेय……सेल्वा कुमारी की धमाकेदार वापसी,कहकर ले लिया DM मुजफ्फरनगर का पद…. जमाने बाद UP रोडवेज को मिला काबिल MD मिला, राजशेखर MD बनाये गए…..रोडवेज की भारी बदनामी कराने वाले धीरज साहू हटाये गए….. कलेक्टरी के लिए 4 धाम परिक्रमा करने वाले चन्द्रभूषण ,सहदेव , राममनोहर ,IP पाण्डेय बोल्ड….. बहराइच कांड वाली माला श्रीवास्तव की वापसी,बस्तीभेजीं गयीं……।। अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क की ओर से सबको प्रमोशन व स्थानांतरण की हार्दिक शुभकामनाएं।।।
✔️*गाजियाबाद -*
गाजियाबाद इंदिरापुरम के वैशाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। फुरकान नाम का बदमाश पकड़ा गया। पैर में गोली लगी। कई लूट में शामिल। 36 घंटे के दौरान चौथा एनकाउंटर।
✔️प्रयागराज : रायबरेली के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को मिली जमानत, एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने दी जमानत, विधायक के खिलाफ लखनऊ के हसनगंज थाने में दर्ज है मामला, कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए जमानत पर किया रिहा।
✔️विधु चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से #एक बच्ची को #Class 10 ki #तैयारी के लिए *दो किताबे देकर पढ़ाई में मदद की गई* कृपया सहयोग का हाथ बढ़ाएं और बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा मदद करें, पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया मुहिम में सहयोग दें, कृपया हमारी मुहिम से #जुड़े और बच्चों को #फ्री में किताबें दिलवाने के लिए मदद करें संस्था से जुड़ने के लिए या बच्चों को किताबें लेने के लिए ( *फ्री में* ) संस्था से संपर्क करें *विधु चैरिटेबल ट्रस्ट ® दिल्ली गेट गाजियाबाद 7838164115 , आप गूगल पर भी ( #Vidhu_charitable टाइप करके ) सर्च कर सकते है।।।