![]()
चंडीगढ़ पंचकूला 16 जनवरी 2026 हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा — पंचकूला के भारतीय जनता पार्टी से सीनियर नेता विजय बंसल ने केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह को दस्तावेजी साक्ष्य भेजें हैं। उक्त दस्तावेजों में विजय बंसल ने स्पष्ट किया है कि मानसिक प्रताड़ना के कारण चंडीगढ़ यूटी प्रशासन से हरियाणा काडर के आईएएस और एचसीएस अधिकारियों से भोदभाव हो रहा है । विजय बंसल से जर्नलिस्ट हरीश शर्मा* जर्नलिस्ट, अल्फा न्यूज़ इंडिया ने संपर्क साधने की उनके निजी मोबाइल पर कई बार कोशिश की। पर संपर्क साधने में नाकाम रहे।


