सूफी सिंगर ग्रेवाल अपना गीत “सेवा – द ऐंथम” चण्डीगढ़ में जारी करेंगे कल

Loading

चंडीगढ़ 06.12.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत अश्विनी शर्मा प्रस्तुति—–लीजेंड्री सूफी सिंगर कंवर सिंह ग्रेवाल अपना नवीनतम गीत “सेवा – द ऐंथम” चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में जारी करेंगेगीत के बोल हैं -“सेवा नूं पंजाबी कौम शेर ए”लीजेंड्री सूफी सिंगर कंवर सिंह ग्रेवाल अपने नवीनतम गीत “सेवा – द ऐंथम” के माध्यम से किसी भी आपदा में पंजाबी कौम की एकता का संदेश देने आ रहे हैं। वे कलगीधर ट्रस्ट, बडू साहिब एवं अकाल अकादमी के साथ जुड़कर सेवा की भावना का सम्मान करेंगे और पंजाब में आई हालिया बाढ़ के दौरान ट्रस्ट द्वारा किए गए उत्कृष्ट राहत कार्य को रेखांकित करेंगे।“सेवा – द ऐंथम” दर्शाता है कि पंजाब हर मुश्किल घड़ी में खुद के साथ कैसे खड़ा रहता है।इस विशेष आयोजन में कलगीधर ट्रस्ट, बडू साहिब एवं अकाल अकादमी बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए 100 नए मकानों के पूर्ण निर्माण की घोषणा भी करेंगे। कार्यक्रम 📍 प्रेस क्लब, सेक्टर-27, चंडीगढ़📅 07 दिसंबर 2025⏰ को 11:30 पूर्वाह्न होगा. मीडिया के साथियों को सेवा, संकल्प और उम्मीद की इस प्रेरणादायक कहानी को कवर करने हेतु हार्दिक आमंत्रण है। भाई जगजीत सिंह ने अल्फा न्यूज इंडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस निमंत्रण पत्र द्वारा उक्त जानकारी दी है. – उपाध्यक्ष कलगीधर ट्रस्ट, बडू साहिब एवं अकाल अकादमी. कार्यक्रम उपरान्त भोजन की भी व्यवस्था रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

525739

+

Visitors