चंडीगढ़ /कुरुक्षेत्र :6 फरवरी : आरके शर्मा विक्रमा/मोनिका शर्मा ;—स्थानीय कुरुक्षेत्र स्थित राजेंद्र भवन के प्रांगण में राष्ट्रवादी सर्व समाज विकास मंच के बैनर तले राष्ट्र के सभी प्रांतों से प्रतिनिधित्व संस्थाओं के अध्यक्ष गणों ने शिरकत की । मुख्य अतिथि के रुप में बड़ोदरा के सांसद मधु महेश्वरी, सुशील गुप्ता राज्यसभा सांसद दिल्ली ,कमिश्नर हरियाणा सरकार ,दिनेश शास्त्री , दिव्यांग आयोग वाइस चेयरमैन, केश कला बोर्ड एवं कौशल युवा विकास यशपाल ठाकुर, हरियाणा सरकार यूथ ब्लड डोनेशन सोसाइटी महाराष्ट्र में अच्छा नेतृत्व करने पर उनके अध्यक्ष विनोद पाल झांसा को 175 रक्त दान शिविर का आयोजन करने पर राष्ट्रीय समरसता सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया। जिसकी जानकारी हमें विनोद पाल झांसा ने पिपली पैराकीट में दी और बताया बताया कि यह सम्मान मुझे मेरे द्वारा किये गये समाजिक कार्य और साथ ही साथ रक्तदान शिविर लगाने के लिए दिया गया।