![]()
चंडीगढ़ मण्डी 02 जुलाई 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा–सुंदरनगर, स्थित भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले जोगिंदर कुमार की धर्मपत्नी ज्योति बिना बताए घर से 2 दिन से लापता है। घर परिवार और शुभचिंतक रिश्तेदार सब 48 साल की ज्योति को खोज रहे हैं। लेकिन खबर लिखे जाने तक ज्योति धर्मपत्नी जोगिंदर कुमार का कोई सुराग नहीं मिला है। हाल-बेहाल पति जोगेंद्र कुमार ने सभी से पुरजोर अपील की हैं कि उनकी पत्नी ज्योति कहीं भी, किसी भी सूरते हाल में कभी भी अगर मिलती है, दिखाई देती है, या उसके बारे में कोई जानकारी मिलती है। तो तुरंत मोबाइल नंबर 9816657458 और 7832095384 पर सूचित करें। अगर इन नंबरों पर संपर्क नहीं हो पा रहा है तो अल्फा न्यूज़ इंडिया के कार्यालय संपर्क नंबर 9872 88 6540 व्हाट्सएप पर भी सूचना दे सकते हैं।


