दूसरा विशाल “मेला जोगी पौणाहारी दा”  आगामी 5 मई को 

Loading

 पंचकूला ; 5 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा आभा ;—- जब तक आप धर्म के शरणागत हैं तब तक आप हर क्षेत्र में हर दूसरे से श्रेष्ठ हैं ! ये ही धर्म गंगा का प्रवाह  निरंतर बनाये रखते हुए सिद्ध जोगी पौणा  हारी लंगर सेवादल ट्राइसिटी अगले महीने निरंतर दूसरे साल भी मेला जोगी पौणाहारी का भव्य आयोजन करेगा ! इस बाबत अधिक जानकारी सांझा करते हुए उक्त परम्परा के संस्थापक और पत्रकार विक्रांत शर्मा ने बताया कि उक्त विशाल भंडारा मेला में खुद बाबा बालक नाथ जी महाराज बतौर मुख्यातिथि पधारते हैं और एकत्रित जनसमूह पर अपनी निराली अनुकम्पा बरसाती छटा का छींटा बरसाते हैं ! पिछले वर्ष की भांति इस मर्तबा भी मेला जोगी पौणाहारी दा सेक्टर 11 मार्किट के खुले प्रांगण में सुशील बुक डिपो के सामने आयोजित किया जायेगा ! मेला पांच मई को सांझ ढले पांच बजे से शुरू होकर बाबा बालक नाथ जी अनुकम्पा तक रहेगा और भंडारा सेवा बाबा जी के अनन्य सेवक राजेश जगोता की और से रात्री नौ बजे से अटूट बरताया जायेगा ! सिद्ध जोगी पौणाहारी लंगर सेवा ट्रस्ट पंचकूला के पदाधिकारी और सेवाकर्मी प्रधान विक्रांत शर्मा/ रविंद्र नाकई / अवतार सैनी मनीमाजरा/देशराज शर्मा /जितेंद्र कालरा/रामलाल शर्मा /विवेकशर्मा एडवोकेट/पत्रकार सुधाजग्गा /अश्वनी शर्मा बरवाला/अरविन्द सिंह दरिया/ राकेश शर्मा/हरी शर्मा पत्रकार/रुपेश त्रिवेदी पत्रकार/ प्रदीप महाजन/ प्रमोद जिंदल व् दिनेश शर्मा बाबा बघेल सिंह और पिरथी सिंह [हिमाचल महासभा] सेवा में निरंतर  उपस्थित रहेंगे !    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

242403

+

Visitors