चंडीगढ़-24 जनवरी 2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर चुनाव की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी नेता और मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार टीटा ने याचिका दायर की । जिसमें चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए हाथ उठाकर मतदान कराने की मांग की गई। साथ ही गुप्त मतदान की प्रक्रिया को चुनौती दी गई। इस मामले की सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज को पर्यवेक्षक नियुक्त करने को कहा है। कुलदीप सिंह के वकील फेयरी सोफत ने बताया कि शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 जनवरी 2025 की तारीख तय कर दी है।
