7 total views , 1 views today

चंडीगढ़ 17 जनवरी 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—- पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में पर्यावरण के संरक्षण,कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने तथा स्वच्छता को बनाये रखने के लिये और कुंभ क्षेत्र को पलास्टिक मुक्त रखने के लिये कुंभ *एक थैला एक थाली* राष्ट्रव्यापी अभियान के लिए बिगुल वादन कल 18 जनवरी, शनिवार को दोपहर 12 बजे सेवा भारती के तरफ़ से सेवा धाम सेक्टर 29 में एक थाली एक थैला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सेवा भारती के अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को देते हुए बताया कि महाकुंभ प्रयाग में श्रद्धालुओं के उपयोग के लिए भेजा जाएगा। मीडिया साथी इस विशेष अवसर पर मीडिया कवरेज हेतु राजेन्द्र जैन, अध्यक्ष *सेवा भारती चण्डीगढ द्वारा *प्लाट नम्बर 1, सेक्टर 29 चण्डीगढ* पर प्रेस वार्ता में आमंत्रित हैं ।