ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन पंचकूला की 44 वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर भंडारा पत्रकार विक्रांत शर्मा किए सम्मानित

Loading

चंडीगढ़ पंचकूला- 12.01.2025- आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा प्रस्तुति- स्थानीय ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन पंचकूला की 44 वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर माजरी चौंक के पास सभी ट्रक के मालिकों व ड्राइवरों तथा यूनियन के सदस्यों ने मिलकर विशाल लंगर का आयोजन किया। लंगर से पहले विश्वकर्मा व श्री वाहेगुरु जी से सुख शांति व सुरक्षा की अरदास भी की गई। इस मौके पर ट्रक आपरेटर यूनियन के प्रधान हरभजन सिंह लवाणा , उप प्रधान अमरजीत सिंह हैप्पी, सेक्रेटरी प्रेम सिंह ने भी लंगर में सेवा की। इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा , पार्षद नरेंद्र लवाणा , पार्षद सोनू बिरला, पार्षद योगेंद्र ठाकुर, पूर्व चेयरमैन राजेश कौना , जैलदार वीर दविंदर, करणवीर के अलावा हिंद संग्राम परिषद् व हिम एकता वेलफेयर महासंघ के प्रमुख अध्यक्ष विक्रांत शर्मा तथा सीनियर सदस्य समाजसेवी जगदीश नलौट भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इनके अलावा ट्रक ऑपरेटर यूनियन से जसपाल नंबरदार, जस्सी, जसवीर दर्शन सिंह, सुरजीत सिंह, संजीव सिंह, सुखविंदर सिंह ,तरसेम मुंशी , हरप्रीत व यूनियन के अन्य सदस्यों ने भी सेवा में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

180986

+

Visitors