वार्ड नं 16 से पार्षद चुनाव भाजपा कार्यालय का होगा उद्घाटन पवन मनोचा है प्रत्याशी मोहाली 13 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — स्थानीय वार्ड नंबर 16 से भाजपा के उम्मीदवार पवन मनोचा जी के दफ्तर का उद्धाटन सुबह 10 बजे तिथि 14/12/2024 को किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा खरड़ में रहने वाले सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारियों, शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं से समय पर पहुंचने का आग्रह किया है। कार्यालय पता शॉप नंबर 45 नजदीक आरएस मेगा मार्ट सेंट्रल मार्केट गिलको सेक्टर 127 मोहाली है। पवन कुमार मनोचा भारतीय जनता पार्टी के लिए स्थानीय जिला सचिव जिला मोहाली जनता में अपनी मिलनसार साख में व्यापक स्तर पर इज़ाफ़ा करेंगे।।
District Secretary bjp Mohali