चंडीगढ़ 16 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति –पंजाब काडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी दिप्रवा लकड़ा चंडीगढ़ के नए वित्त सचिव होंगे. केंद्र की नियुक्ति कमेटी ने उनके नाम को मंजूरी देते हुए गृह मंत्रालय को अगले आदेश जारी करने को कहा है। लकडा जी के नाम पर फाइनल मोहर लगा दी गई है।