22 total views , 1 views today
चंडीगढ़-07 अक्टूबर- आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — स्थानीय सेक्टर 52 में आज नवनिर्मित होटल “शिवालिक इन” के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होकर अनिल दुबे ने होटल का शुभारंभ किया। छोटे भाई विजेंद्र सिंह विक्की व बबलू मिश्रा को गले लगा कर बधाई और शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर अनिल दुबे के बड़े भाई महेंद्र नाथ दुबे, सोनी गोयल, पंडित रविंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश यादव, मनीष दुबे, रवि राजपूत, राजू कुशवाह, मनीष जिंदल, पंचम चौहान, अरूण साहनी, नीरज दुबे उपस्थित रहे ! अनिल दुबे को यारों का यार दूर रहें दोगले गद्दार के नजरिए के लिए भी माना जाता है।
