चंडीगढ़ 13 जून आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा—-*व्हिसल ब्लोअर वनीत कौर ने तथाकथित पॉस्टर अंकुर नरूला के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।वनीत कौर के मुताबिक दस गुरुओं एवं अनेक महान संतों, ऋषियों, मुनियों जन्म एवं कर्म भूमि पंजाब की पावन धरती के निवासियों का तथाकथित पॉस्टर अंकुर नरूला द्वारा *धर्मांतरण* कराया जा रहा है, जिसके बारे में वे कल 13 जून को चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में कई खुलासे करेंगी। उनके साथ पंजाब की कई सिख जत्थेबन्दियाँ भी होंगी।समय रहेगा दोपहर एक बजे।सभी मीडिया बंधू कवरेज हेतु सादर आमंत्रित हैं।कार्यक्रम उपरांत जलपान का भी प्रबंध रहेगा।