
चंडीगढ़-13 जून –आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा —हर साल की भांति स्थानीय सेक्टर 35 बी स्थित मेंटिनेंस बूथ पर कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सांझ से ठंडामीठ ठंडे मीठे शीतल जल की छबील 14 जून यानी कल शुक्रवार को लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए सुनील कुमार ने बताया कि छबील में मेंटिनेंस बूथ व इलेक्ट्रिकल और सिविल सहित पब्लिक हेल्थ स्टाफ ने मिलकर हर साल छ्ब्बील लगाने का बीड़ा स्वीकार किया है। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 35b चंडीगढ़ के सामने उक्त छ्ब्बील सवेरे 10-00 बजे से प्रारंभ होकर भगवान जी के आशीर्वाद तक आयोजित की जाएगी।। इस अवसर पर परमपिता परमेश्वर का गुणगान आबाध रूप से जारी रहेगा।