बाहरी तिवारी को बाहर कर टंडन को जिता मोदी को करो मजबूत

Loading

चंडीगढ़– 18 मई– बीरबल शर्मा अनिल शारदा — स्थानीय सेक्टर 22 सी शास्त्री मार्केट में आज लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन को भरपूर साथ समर्थन देने के लिए शास्त्री मार्केट के दुकानदारों और वार्ड 17 के मंडलों ने शानदार विशाल सभा का आयोजन किया। मार्केट प्रधान मुकेश गोयल मंच संचालक कुलबीर सिंह फौजी मार्केट जनरल सेक्रेटरी पुनीत कपूर बावा मंडल प्रधान विजय शर्मा और भाजपा के इकाई प्रवक्ता गुरप्रीत सिंह गाबी और मंडलीय टीम और सेक्टर के बुद्धजीवी वर्ग और पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर कवरेज में भाग लिया। भाजपा महिला नेत्री रेनू बाला ने कार्यक्रम का आगाज किया और भाजपा की चंडीगढ़ को उपलब्धियां का बखान किया। मार्केट प्रधान मुकेश गोयल ने भाजपा द्वारा चंडीगढ़ की मार्केट को दी गई सुविधाओं का बखान किया मार्केट में पेश आ रही नई परेशानियों के हल के लिए भी संजय टंडन के हाथ पूर्ण बहुमत से जीत दिलवा कर हाथ मजबूत करने की बात कही। संजय टंडन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मार्केट और शहर की सभी लंबित पड़ी बुनियादी मांगों को पूर्ण किया जाएगा। संजय टंडन 30 साल से शहर की राजनीति को भांपते हुए शहर की सेवा करने में जुटे हुए हैं। इस मौके पर देशको प्रधानमंत्री मोदी की दी गई तमाम सुविधाओं का बखान किया गया। संजयटंडन ने कहां की हैरत की बात है कि कांग्रेस आई और आम आदमी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार मनीष तिवारी पहले लुधियाना फिर श्री आनंदपुर साहिब से और अब चंडीगढ़ से और अगली मर्तबा ना जाने कहां से चुनाव लड़ेंगे। चंडीगढ़ की यह सीट मोदी की झोली में डालने का मतलब है चंडीगढ़ को भारत में शहर से भी ऊपर का रुतबा मिलना है। सभा में उमड़ी भीड़ ने मोदी और संजय टंडन भारत माता की जय किनारे लगाए। संजयटंडन जय श्री राम अजय घोष किया तो दूर-दूर तक जय श्रीराम के बुलंद नारे गूंज उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160364

+

Visitors