आप की सरकार 117 सीटें हासिल करेगी : भवजोत सिंह

7 total views , 1 views today


लुधियाना  : 13 फ़रवरी : अजय पाहवा / अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया  ;  आज आम आदमी पार्टी के युवा नेता भवजोत सिंह ने मीडिया  को ब्यान जारी कर बताया  कि आम आदमी पार्टी विधान सभा पंजाब की 117 की 117 सीटें हासिल करेगी । चुनावों दौरान पंजाब की जनता की तरफ से सहयोग से पता चलता है कि आप पंजाब मे दिल्ली की तरह सभी पार्टी की सफाई करेगी । भवजोत ने कहा कि विदेशों मे रहते पंजाबी भाईचारे की तरफ से आप को भरपूर समर्थन मिला है ! और सैंकड़ों  की गिनती मे विदेशों से पंजाब मे आ कर पार्टी के अनेकों उम्मीदवारों के हक मे काम किये !  खूब दिल लगा कर सबने एकजुटता का प्रमाण देते हुए अनुशासित शिष्टतावत व्यवहार की मिसाल रचते हुए आम आदमी पार्टी के लिए खूब उत्साह से लबरेज होकर काम किये ! लोगों ने इस बार आप को भारी समर्थन से जितवा कर सरकार बनानी है और सूबे की बहुमुखी तरक्की करनी है और पंजाब को इक बार फिर से अपने पैरों पर खड़ा करना है  आत्मनिर्भरता बढानी है ! देश के लिए इक बार पंजाब और पंजाबी फिर से अव्वल बनकर उभरेंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

188022

+

Visitors