पंचकूला 15 मई हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा :—कांग्रेस पार्टी (इंडिया गठबंधन) अम्बाला लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी भाई वरुण चौधरी (मुलाना) जी के शुक्रवार 16 मई पचकुलां के कार्यक्रम व साथ में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई भी साथ होंगे ********************************शुक्रवार 16-5-24 पंचकूला के कार्यक्रम शाम 4-30 सेक्टर 7 मार्किट डोर- टू- डोर शाम 5-00. सेक्टर 11 अन्दर बाहर दोनों मार्किट डोर-टू-डोर शाम 6-00 सेक्टर 20 सब्ज़ी मंडी एग्रो माल शाम 6-30 सेक्टर 20 मीटिंग शाम 7-00 सेक्टर 26 कैम्युनिटी सेंटर के ऑप्ज़िट पार्किंग रात 8-00 सेक्टर 10 सूद भवन में स्थानीय वोटर्स से मिलेंगे।
**************************************दीवान हेमंत किंगर *राजनैतिक सचिव, चंद्रमोहन(पूर्व डिप्टी सीएम,हरियाणा )(9915470001)और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,हरियाणा पंजाबी महासभा संस्थापक सदस्य, पंजाबी एकता मंच ने यह जानकारी अल्फा न्यूज़ इंडिया की मार्फत उपलब्ध करवाई है।।