![]()
चंडीगढ़ 14 दिसंबर:– आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा/ हरीश शर्मा/ करण शर्मा /अश्विनी शर्मा+ राजेश पठानिया प्रस्तुति—–आगामी 17 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारों को राष्ट्रीय अर्वाड देकर बेहतरीन पत्रकारिता के लिए सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा।
वर्किंग जर्नालिस्ट आंफ इंडिया की हरियाणा ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष विकास सुखीजा की अध्यक्षता में करनाल के जिलाध्यक्ष रजत राणा ने पत्रकारों की एक मीटिंग का आयोजन गोल्डन मोमैंटस में किया। इस मौके पर जहां जिलाध्यक्ष रजत राणा ने अपनी कार्यकारणी की घोषणा करते हुए पत्रकार नीरा माटा को महिला जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, अंजली राठी को महिला जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष सोनम खान, महिला जिला सह सचिव सुमन चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश बागी, कंवलजीत सिंह विर्क, गुरदेव सिंह गिल, अनिल लांबा व सुनील बिंदल को जिला कार्यकारणी का सरंक्षक मनोनित किया गया, पूरी टीम इन वरिष्ठ पत्रकारों के मार्ग दर्शक में कार्य करेंगी। बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष विकास सुखीजा ने भी पत्रकारों को बताया कि 17 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन व इस अवसर पर डब्ल्यू जे आई के सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों डब्ल्यू जे आई ने देश के प्रधानमंत्री को 32 मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिस में एक देश एक एक पत्रकार की तर्ज पर पत्रकारोंं के हितों की योजनाओं को लागू किए जाने की मांग की गई के बारें में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि डब्ल्यू जे आई देश पहला और सब से बड़ा पत्रकारों का संगठन है। और संगठन की पूरे देश के ईकाईयां स्थापित की हुर्ई है। इस अवसर पर सभी संरक्षकों ने अपने विचार रखे। और पत्रकारों का मार्ग दर्शन भी किया और हर प्रकार की सहायता व सहयोग देने का ऐलान किया। इधर जिला अध्यक्ष रजत राणा ने अपनी टीम का गठन करते हुए जिला प्रभारी की जिम्मेदारी विनय विज, जिला सह प्रभारी हरविंद्र सिंह और संजय भाटिया को सौंपी । जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी पवन शर्मा, चमन लाल व मनीश शर्मा , जिला महासचिव की जिम्मेदारी राकेश शर्मा, दिनेश बक्शी को जिला सचिव , नाहर कटारिया और अजय भारद्वाज को जिला सह सचिव, विजय शर्मा को कोषाध्यक्ष, जसप्रित सिंह भिंडर को जिला मीडिया प्रभारी, राधव धीर को जिला सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई । इस अवसर पर पत्रकार मालक सिंह, साहिल चड्डा, सुशील जैन, रविंद्र, विकास कश्यप, कुसम शर्मा, संजीव शर्मा, इशिका ठाकूर, विकास कुमार, राकेश निशाद, विपिन, संजय रैना, हेमा वर्मा सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

