होलिका दहन और होली खेलने के शुभ मुहूर्त ;गीता आश्रम,वृन्दावन

Loading

होलिका दहन और होली खेलने के शुभ मुहूर्त ;गीता आश्रम,वृन्दावन 

चंडीगढ़ /वृन्दावन ; 11 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा /विमल मिश्रा ;;;;—-होलिका दहन तिथि – 12 मार्च 2017
होलिका दहन मुहूर्त – 18:23 से 20:23  
भद्रा पूंछ – 04:11 से 05:23
भद्रा मुख – 05:23 से 07:23 पूर्णिमा तिथि आरंभ – 20:23 बरजे (11 मार्च 2017) पूर्णिमा तिथि समाप्त – 20:23 बजे (12 मार्च 2017) रंगवाली होली – 13 मार्च 2017 भद्रा रहित, प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा तिथि, होलिका दहन के लिये उत्तम मानी जाती है। यदि भद्रा रहित, प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा का अभाव हो परन्तु भद्रा मध्य रात्रि से पहले ही समाप्त हो जाए तो प्रदोष के पश्चात जब भद्रा समाप्त हो तब होलिका दहन करना चाहिये। यदि भद्रा मध्य रात्रि तक व्याप्त हो तो ऐसी परिस्थिति में भद्रा पूँछ के दौरान होलिका दहन किया जा सकता है। परन्तु भद्रा मुख में होलिका दहन कदाचित नहीं करना चाहिये। पूजन सामग्री रोली, कच्चा सूत, चावल, फूल, साबूत हल्दी, मूंग, बताशे, नारियल, बड़कुले (भरभोलिए) आदि। किसी साफ़ और स्वच्छ जगह गोबर से लीपकर उसमें एक चौकोर मण्डल बनाना चाहिए और उसे रंगीन अक्षतों से अलंकृत कर पवित्र गंगा जल से पहले उस स्थान को शुद्ध कर लेना चाहिए । ध्यान रखे की पूजन करते समय आपका मुख उत्तर या पूर्व दिशा में हो । सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में होलिका में सही मुहर्त पर अग्नि प्रज्ज्वलित कर दी जाती है । ध्यान रहे यह समय भद्रा के बाद का ही हो । अग्नि प्रज्ज्वलित होते ही डंडे को बाहर निकाल लिया जाता है। यह डंडा भक्त प्रहलाद का प्रतीक है । इसके पश्चात नरसिंह भगवान का स्मरण करते हुए उन्हें रोली , मौली , अक्षत , पुष्प अर्पित करें। इसी प्रकार भक्त प्रह्लाद को स्मरण करते हुए उन्हें रोली , मौली , अक्षत , पुष्प अर्पित करें। इसके पश्चात् हाथ में असद, फूल, सुपारी, पैसा लेकर पूजन कर जल के साथ होलिका के पास छोड़ दें और अक्षत, चंदन, रोली, हल्दी, गुलाल, फूल तथा गूलरी की माला पहनाएं। विधि पंचोपचार की हो तो सबसे अच्छी है | पूजा में सप्तधान्य की पूजा की जाती है जो की गेहूं, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर ।
होलिका के समय नयी फसले आने लग जाती है अत: इन्हे भी पूजन में विशेष स्थान दिया जाता है । होलिका की लपटों से इसे सेक कर घर के सदस्य खाते है और धन धन और समृधि की विनती की जाती है | होलिका के चारो तरफ तीन या सात परिक्रमा करे और साथ में कच्चे सूत को लपेटे | होलिका पूजन के समय निम्न मंत्र का उच्चारण करना चाहिए– “अहकूटा भयत्रस्तै: कृता त्वं होलि बालिशै: अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम:” इस मंत्र का उच्चारण एक माला, तीन माला या फिर पांच माला विषम संख्या के रुप में करना चाहिए !
[ ये महत्वपूर्ण सामग्री श्री गीताश्रम वृन्दावन मथुरा के सर्वेसर्वा संचालक और गीतमुमुक्षु ब्रह्मलीन महाराज गीतानन्द जी के परमस्नेही शिष्य और पण्डित रामकृष्ण शर्मा धर्म कर्म व् समाजसेवक के गुरु भाई महराज जी की विशेष अनुकम्पा से ] [साभार सुधि पाठकों हेतु प्रेषक की भेंट ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

163250

+

Visitors