चंडीगढ़: 18 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा /करण शर्मा/ अनिल शारदा:—- चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की राजधानी है! इसी वजह से चंडीगढ़ में पंजाब के मोहाली मिल्क प्लांट वेरका का दूध और दूसरी और हरियाणा की मिल्क प्लांट अंबाला का वीटा दूध खूब बिकता है। दोनों को पसंद करने वालों की अपनी अपनी राय है बीटा पीने वाले वेरका को घटिया से घटिया बेर का पीने वाले बीट को बताते हैं इसी हफ्तेअ बेर का के दही के पैकेट में मरा हुआ चूहा मिलने से वेरका की खूब फजीहत हुई है और कुछ साल पहले अमूल के दूध में घटिया मिलावट की हेराफेरी के चर्चे भी खूब हुए थे और कथित तौर पर अमूल डेयरी को भारी जुर्माना अदा करना पड़ा था ऐसा नहीं है कि मदर डेयरी गुणवत्ता की घटिया ओपन को लेकर चर्चा में नहीं आई है लेकिन इस मर्तबा अल्फा न्यूज़ इंडिया का सब्जेक्ट दूध उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि अमूल और मदर डेयरी के बाद वेरका मिल्क प्लांट ने भी दूध के दामों में भारी इजाफा करके चाय के शौकीनों तक को सकते में डाल दिया है हालांकि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार है जिसने बहुत सी चीजों को निशुल्क यानी मुफ्त देने की परंपरा शुरू की है। लोगों को उम्मीद है कि पंजाब के मुख्यमंत्री जल्दी ही आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो के इशारे पर दूध के दामों में हुई बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से निरस्त करेंगे। मिली जानकारी मुताबिक वेरका ने अपने दूध उत्पादन पर दो रुपए पर प्रति किलो कीमत बढ़ाई है। और यह बढ़ाई हुई कीमत तत्काल प्रभाव से 19 अगस्त को लागू मानी जाएगी।