चंडीगढ़ 18 अगस्त :-आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा करण शर्मा प्रस्तुति:— विश्वास फाउंडेशन व दुर्गा मेडिकोस द्वारा आज वीरवार को मार्केट सेक्टर 11डी चंडीगढ़ में एससीओ 12 के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व यूटी चंडीगढ़ ने सहयोग किया। कैम्प सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर 4 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन दुर्गा मेडिकोस से डॉक्टर कमल ललित व डॉक्टर निशि कमल के करकमलों द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर कमल ललित का सहयोग अति सराहनीय रहा। ब्लड सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरनजीत कौर की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।
शिविर में 79 रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 15 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। 64 रकतदाताओं ने अपनी स्वेचछा से रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने के लिए पीजीआई ब्लड बैंक द्वारा वातानुकूलित मोबाईल वैन भेजी गई।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट से राकेश कुमारी व चंडीगढ़ से सुशील कुमार एवं विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, वरीन्द्र कुमार गांधी, साध्वी प्रीति विश्वास, नन्द किशोर मुंजाल, जनक मुंजाल व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।