चंडीगढ़/ लुधियाना: 24 जनवरी आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+अनिल शारदा प्रस्तुति—- जिंदगी की किसी भी तरह की परीक्षा में सफलता के लिए चार उपाए कर लें। तो आप परीक्षा में मनमुताबिक नंबर ले सकते हैं | सेक्सी और जीवन के हर परीक्षा क्षेत्र में आप अब्बल रहेंगे और जो कुछ याद करेंगे हर परीक्षा देने के लिए बाद जीवन पर्यंत स्मरण रहेगा। लुधियाना की जानी-मानी टैरो कार्ड रीडर मैडम कृति कोहली ने परीक्षाओं में अच्छे स्तर पर कामयाब होने के कुछ टिप्स परीक्षार्थियों के लिए अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से प्रेषित किए हैं।
1)ईशान कोण की तरफ मुख करके पढ़ाई करें, पढ़ाई हमेशा टेबल पर करें,
2) जिस टेबल पर भी पढ़ाई करें उस को हरे रंग के कपडे या हरे रंग के पेपर से कवर करे | उस पर किताब रख कर पढ़ाई करें |
3) एग्जाम देने जाने के समय दो पत्ते तुलसी और दो टुकड़े मिश्री के मुँह में डाल कर घर से निकले |
4) स्टडी टेबल पर चांदी की टिब्बी में थोड़े से चावल रख के ॐ सरस्वत्यै नमः का जाप कर तयारी शुरू करें |
इस तरह के छोटे छोटे उपाए करके हम परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमे अपना कर्म करना जरूरी है |
किसी भी परेशानी के लिए आप कृति कोहली के सम्पर्क मोबाइल नंबर 98146-77473 पर निर्धारित समयावधि में ही सम्पर्क कर सकते है |