देशभक्तों की शहादत को कम आंकने वालों को मिले देशद्रोहियों का दर्जा और सजा

Loading

चंडीगढ़:-10 दिसंबर:- आर के विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा+ करण शर्मा:—– सशस्त्र सेनाओं के सीडीएस श्री बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत अपने 12 अन्य जवां साथियों और धर्मपत्नी मधुलिका प्रमार रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए। लेकिन नीची मानसिकता वाली जमात अखबारों और सोशल मीडिया पर देश के वीर योद्धा जनरल बिपिन सिंह रावत की शहादत को हेलीकॉप्टर में मृत्यु या मौत या किल्ड आदि शब्दों से नवाज कर जनरल के साथ-साथ भारतीय सेनाओं का और राष्ट्रीयता का घोर अपमान कर रहे हैं। और यह सब इसके अंदर छिपी देशद्रोही जड़ित भावनाओं का ही दर्द है।

अल्फा न्यूज़ इंडिया भरपूर स्वर में मांग करता है कि देशभक्तों की शहादत को काम आंकने वालों को किसी भी सूरत शब्दों से नवाज ने वालों को देशद्रोही का मामला दर्ज करके जेल भेजना चाहिए। क्योंकि यह लोग एक वीर योद्धा के साथ-साथ राष्ट्रीयता को भी नीचा दिखा रहे हैं। इस दुर्घटना में ब्रिगेडियर जीएस लदड पंचकूला वासी भी वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

603211

+

Visitors