पंचकूला :–3 सितंबर:– आर के विक्रम शर्मा हरीश शर्मा:—- जन जन के कल्याण और स्वास्थ्य लाभ के लिए संघर्षरत और कार्यरत विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला *द्वारा न्यूरोथेरेपी उपचार कैम्प* 6 सितंबर 2021 दिन: सोमवार को समय: सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक स्थान: बीकेएम विश्वास स्कूल सेक्टर 9 पंचकूला में लगाया जा रहा है।। इस मार्फत और अधिक जानकारी देते हुए साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि इसमें सरवाईकल, कमर दर्द, घुटने का दर्द, सिर दर्द, उच्च रक्तचाप, अधरंग, बवासीर, पेट की बीमारियाँ, माईग्रेन मंदबुद्धि बच्चे, पार्किंसन, अस्थमा, थायरड, चक्कर आना, स्त्री रोग व अन्य सभी बीमारियों का इलाज बिना दवाई के किया जाएगा। न्यूरोथेरेपी लेने से पहले 2 घंटे कुछ न खाएं। जो भी मरीज इस न्यूरोथेरेपी का लाभ उठाना चाहता है वो अपना नाम व पता दिए गए नंबर पर लिखवा दे या व्हाट्सप्प के माध्यम से भेज दें।
*संपर्क: 92162-32095, 92163-33300*