स्वर्गवास होते हुए चार लोगों को जीवनदान देने वाले स्व0 अमित के परिजनों को मरणोपरांत शिवालिक गौरव सम्मान

Loading

– अंतिम भोग पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चौ0 चंद्रमोहन के साथ विजय बंसल,लतिका शर्मा,दीपांशु बंसल व अन्य ने शिवालिक विकास मंच की तरफ से दिया मरणोपरांत शिवालिक गौरव सम्मान
— भावुक होकर बोले पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन-“नौजवान बेटे के निधन का दर्द जानता हूँ, मैं भी इस दौर से निकला”
— शिवालिक विकास मंच,विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी किया मरणोपरांत सम्मान 

चंडीगढ़/पचकुलां/ कालका :–21 अप्रैल :-गत दिनों अपने घर मे सीढ़ियों से गिरकर स्वर्गवास हुए टिपरा निवासी 27 वर्षीय अमित कपूर ने अपनी मौत से चार लोगों को जीवन देकर एक नई मिसाल कायम की है जिसको लेकर अमित के पिता सुभाष कपूर व परिजनों द्वारा अंगदान के फैसले लेने को चौ0 चंद्रमोहन पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार,विजय बंसल अध्यक्ष शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार,लतिका शर्मा पूर्व विधायक कालका,दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर कांग्रेस छात्र इकाई आरटीआई सेल व अन्य ने सराहते हुए शिवालिक विकास मंच की तरफ से कालका के राधा कृष्ण मंदिर टिपरा में आयोजित अंतिम भोग के पश्चात मरणोपरांत शिवालिक गौरव से सम्मानित किया।

जानकारी देते हुए शिवालिक विकास मंच के प्रधान विजय बंसल ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी ने फैसला लिया कि अमित के मृत्यु की क्षति को तो पूरा नही किया जा सकता परन्तु परिजनों द्वारा अंगदान के फैसले से चार लोगों का जीवन बचा है जिससे अमित व उनका परिवार सबके लिए प्रेरणास्त्रोत बना है इसलिए चौ0 चंद्रमोहन के द्वारा परिजनों को मरणोपरांत शिवालिक गौरव सम्मान दिया गया है।

शोक सभा मे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने भावुक होते हुए कहा कि नौजवान बेटे के जाने के दुख को वह समझते है क्योंकि उनके भी छोटे बेटे की मृत्यु हुई थी,ऐसे में नौजवान बेटे के निधन से एक पिता व परिवार पर क्या फर्क पड़ता है वह भली भांति जानते है।पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि डेथबेड पर पढ़े नौजवान बेटे के सभी अंगदान करने मे फैसला साहस योग्य है,बतौर जनसेवक यह उनका फर्ज है कि ऐसे महान सोच के धनी परिवार को सम्मानित किया जाए जिससे सभी को प्रेरणा मिले।वही पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने भी शोकाकुल परिवार का ढांढस बंधाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के अंगदान के फैसले को सराहनीय बताया।

शोक सभा मे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,पूर्व विधायक लतिका शर्मा,दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर एनएसयूआई आरटीआई सेल,सागर सोनकर,विवेक गौतम,बलराम पूर्व सरपंच,रविन्द्र राहड़ समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे व शोकाकुल परिवार का ढांढस बंधाते हुए स्व0 अमित को श्रद्धांजलि दी।

फोटो +कैप्शन : करण शर्मा:- स्व0 अमित के पिता सुभाष कपूर को मरणोपरांत शिवालिक गौरव से सम्मानित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन,विजय बंसल,लतिका शर्मा,दीपांशु बंसल व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159109

+

Visitors