चंडीगढ़/ यमुनानगर-::-25 अप्रैल// आरके विक्रमा शर्मा/ एनके धीमान:— देशां मा देश हरियाणा जित दूध दही का खाना, पर मेरे दोस्त घर से बाहर मत जाना, अगर जिंदगी में फिर मेरे पास आना,,,,,, जी हां!! पूरी दुनिया कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के चलते आज लॉक डाउन का दंश आने वाले सुखद व स्वस्थ भविष्य के सपने को साकार करने के लिए झेल रहा है।। हरियाणा में भी हर प्रकार की चौकसी और मुस्तैदी बरती जा रही है। हालांकि ज्यादातर परिणाम दयनीय हैं।। लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करके खुद को और परिवार को ही नहीं बल्कि अनेकों अनेकों जानों को जोखिम में डालने के निंदनीय कार्य कर रहे हैं। उक्त लॉक डॉउन को ही कामयाब करने के लिए सरकार नागरिकों के घर द्वार पर हर प्रकार की सुविधा फल सब्जियां दूध दवाइयां आदि मुहैया करवा रही है।।
यमुनानगर में भी मुख्यमंत्री की आज्ञा का पालन करते हुए दिशा-निर्देशों के तहत प्रशासन ने बेहतरीन प्रबंध किए हैं। और यमुना वासियों को बुनियादी जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए संपर्क नंबरों की डायरेक्ट्री जारी की हुई है, यही फोन आज के संदर्भ में भी खूब उपयोगी और सुविधाजनक सिद्ध हो रहे हैं । प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों मुताबिक अगर हर कोई लॉक डाउन का पालन करेगा। तो सबकी जिजीविषा और जीवन स्वस्थ बना रहेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो लाकडाऊन की अवधि सरकार को मजबूरन फिर आगे बढ़ाने की विवशता बन जाएगी।