चंडीगढ़ पटियाला 23 मार्च : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:— देशभर के ज्यादातर प्रांतों में लॉक डाउन है और गुरु ग्राम चंडीगढ़ पंचकूला और पंजाब में कर्फ्यू भी घोषित कर दिया गया है ऐसे में सरकारी आदेशों का हमें बखूबी नागरिक धर्म निभाते हुए पालना करनी होगी। घरों में चारदीवारी में सुरक्षित रहें। उक्त वायरस से निपटने की बताई जा रही विधियों का पूर्णतया पालन करें। घरों में ही सीमित रहने का मतलब यह नहीं है कि आप सामाजिक भागीदारी से दूर हो चुके हैं। बल्कि आप अपने आसपास में ऐसे लोगों को देखें जिन को संभालने वाला या जो साधन हीन है अभाव हीन हैं उनकी मदद जिस तरह से भी संभव हो जरूर करें। यह बात चंडीगढ़़़ हाउसिंग बोर्ड की सीएचबीईसीसी के प्रधान शमशेर सिंह ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के साथ शेेेयर की है। और उक्त माध्यम से नागरिकों को संदेश दिया कि अड़ोस पड़ोस में बुजुर्ग लोग जिनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है या ऐसे लोग आपकी जानकारी में है, जिन्हें इस वक्त 2 जून रोटी के लाले पड़ सकते हैं, उन्हें भरपेट खाना खिलाना ही नागरिक धर्म है, सच्ची सूची ईश्वरीय सेवा है। यह मत सोचिए कि यह राशन आगे चलकर हमारे लिए कम पड़ जाएगा। बल्कि यह सोचिए कि जब तक हमारे पास खाद्यान्न की, राशन की उपलब्धता है तब तक हमारे संपर्क में हमारे ध्यान में आने वाला कोई भी इंसान भूखे पेट नहीं सोएगा।।