चंडीगढ़: 21 अक्तूबर : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :— चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन(इंटक) की मीटिंग सेक्टर 16 शांतिकुंज में चेयरमैन राकेश कुमार जी की अध्यक्षता में आज हुई इस मीटिंग में फेडरेशन से जुड़ी सभी यूनियनों के प्रधान एवं जनरल सेक्रेटरी ने हिस्सा लिया उक्त मीटिंग मे चंडीगढ इंटक के बैनर तले 23 तारीख को फुके जाने वाले चंडीगढ़ प्रशासन के पुतले में बढ़-चढ़कर सभी यूनियने हिस्सा लेंगी क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ इंटक द्वारा किए जा रहे शांतमयी धरने में पुलिस द्वारा पानी के फव्वारे और लाठीचार्ज करने के विरोध में और कच्चे आउटसोर्सिंग वर्करों की मांगे ना माने जाने के बारे में रखी गई है क्योंकि एमपी किरण खेर द्वारा कच्चे वर्करों से वादा किया गया था कि उनको सरकार बनने पर पक्का किया जाएगा आउटसोर्सिंग वर्करों के लिए सिक्योर पॉलिसी बनाई जाएगी लेकिन सरकार बनने के बाद उल्टा आउटसोर्सिंग वर्करों को ठेकेदारों द्वारा निकाला जा रहा है और उनको नौकरी पर रखने की सूरत में 20/20.25/25 हजार रुपए लिए जा रहे हैं चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन इंटक द्वारा फैसला लिया गया है कि अगर चंडीगढ़ प्रशासन और सरकार आने वाले टाइम में आउटसोर्सिंग व कच्चे वर्करों के लिए कोई सिक्योर पॉलिसी नहीं बनाती तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा ।।