जनपद गाजियाबाद थाना विजय नगर पुलिस का सराहनीय कार्य

Loading

गाजियाबाद :19 सितंबर : मधुर शर्मा अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:—पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी मुं.अ.स.938/2019 धारा 392 IPC मैं वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा एवं जिंदा एवं खोखा कारतूस बरामदः-* आज दिनांक 19-09-2019 को थाना विजयनगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग जल प्लांट रोड पर समय लगभग 23.00 बजे बाइक सवार 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए सुदामापुरी जाने वाले कच्चे रोड की तरफ जाने वाले रोड की तरफ भागने लगे कि पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों का पीछा जारी रखते हुए बाइक सवार दोनों बदमाशों को पुन: रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना जारी रखा तथा पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा मैं अपनी जान जोखिम में देखते हुए जवाबी फायरिंग की गई जिसके फल स्वरुप एक बदमाश *आकाश पुत्र सतीश निवासी गंगोल थाना परतापुर मेरठ हाल पता संगमपार्क राजीव नगर खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद* को समय 23:05 बजे सुदामापुरी रोड की तरफ जाने वाले कच्चे रोड पर बाएं पैर मैं गोली लगने से घायल हो गया है, तथा बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए जिसको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तथा 01 बदमाश फायर करते हुए भागने मैं सफल रहा घायल बदमाश को फ्लोरिश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। *अभियुक्त आकाश पुत्र सतीश थाना विजय नगर के मु0अ0सं0- 938/2019 धारा 392 भादवि में वाछिंत चल रहा था तथा जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है।* मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लूट/चोरी/ पुलिस मुठभेड़ के लगभग 01 दर्जन अभियोंग पंजीकृत है

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-*
1- एक तमंचा 315 बोर दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1-SHO श्री श्यामवीर सिंह
2-SI श्री शशी पाल भारद्वाज
3-SI श्री मुनेश सिंह
4-HC 657 अरुण कुमार
5-C 07 विशाल राठी
6-C 831 सचिन उज्जवल
7-C 3194 विवेक भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

102799

+

Visitors