अखबार सम्पादक पर जान लेवा हमला पुलिस काट रही कार्यवाही से कन्नी

Loading

नोएडा : 8 सितंबर : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क/मधुर शर्मा :—-नोएडा थाना सेक्टर 39 सिलारपुर दैनिक हिंद की जमीन समाचार पत्र के संपादक ईशाक शेफी पर जानलेवा हमला मामला क्षेत्र नोएडा का है आज शाम करीब 6:30 बजे इशाक कसेफी अपनी दुकान के बाहर अपने बीवी बच्चों के साथ बैठे हुए थे कुछ ही देर में कुछ बदमाश उनकी दुकान पर आए और गाली गलोज करनी शुरू कर दी आपको बता दें कि इस बीच पत्रकार के साथ हाथापाई और उसके बच्चों के साथ हाथापाई की गई है जिसमें बीवी बुरी तरह घायल हो चुकी बताया जा रहा है सूत्रों से खबर आ रही है कि इसाक सेफी ने पुलिस को सूचना दी जिसमें पुलिस कोई कारवाई नजर नहीं आ रही है उल्टा इशाक सेफी को थाने में बिठा रखा है और उसके साथ गाली-गलौज जैसी बातें की जा रही हैं इस आशय से साफ जाहिर हो रहा है कि पत्रकार की कलम को पुलिस दबाने की सोच रही है जो कि कभी नही हो सकता है पीड़ित का नंबर 9873786788 9811207186 जल्द से जल्द पत्रकार की सहायता की जाय गाज़ियाबाद से रावजी चौहान दैनिक मंगल भूमि टाइम्स नोएडा एसएसपी 9870395001 आखिर पुलिस क्यो पत्रकारो से इस तरह पेस आ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

99383

+

Visitors